नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) प्रौद्योगिकी एवं सेवा प्रदाता कंपनी बॉश लिमिटेड को आकलन वर्ष 2022-2023 के लिए आयकर विभाग से ब्याज सहित 20 करोड़ रुपये से अधिक का मांग नोटिस मिला है।
बॉश लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे वित्त वर्ष 2022-2023 के लिए 28 मार्च 2025 को कर निर्धारण नोटिस मिला। इसमें 18,36,85,366 रुपये और 1,80,14,645 रुपये ब्याज की मांग की गई है।
इसमें कहा गया कि यह नोटिस आयकर विभाग की मूल्यांकन इकाई द्वारा पारित किया गया है।
कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ कंपनी अपील दायर करने की दिशा में काम कर रही है। जुर्माने की राशि का निर्धारण अभी नहीं किया गया है।’’