बोल्ड एंड ब्यूटीफुल ‘लुक’ देता है रेड कलर

0
Pin,Up,Girl,Vintage.,Wow,Expressions,Emotion!,Beautiful,Woman,Pinup

लाल रंग का अपने आप में बहुत ही महत्त्व है। यह कलर प्योर, कूल, सैक्सी और फैशनेबल डिजाइनर तथा फैशनेबल लोगों के वॉर्डरोब का हिस्सा है। प्यार का एहसास लिए लाल रंग हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है। ऐसा कम ही होता है कि इस सैक्सी कलर पर किसी की नजर न ठहरे।
लाल रंग जो प्यार का एहसास दोगुना करता है, वहीं यह रॉयल कलर खुद अपनी इमेज को भी बयां करता है। डिजाइनर इस रंग को अपने कलेक्शन में खासतौर पर इस्तेमाल करते हैं। वेडिंग कलेक्शन में तो यह जान डाल देता है। एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट लिए यह रंग कहीं न कहीं, किसी न किसी तरह से हमारी जिन्दगी का हिस्सा है।
अगर लाल रंग पसन्द में शामिल है तो उसका स्टफ भी राजसी होना चाहिए। सिल्क स्टफ पर यह रंग खूबसूरत और आकर्षक लगता है। अगर प्योर रेड से परहेज हो और रेड कलर ही पहनने की इच्छा हो तो सिर्फ लाल रंग न पहनकर दूसरे रंगों के साथ मिक्स और मैच करके पहना जा सकता है।
यह कलर बहुत हॉट कलर माना जाता है। अगर आप इसे डेªस के रूप में ट्राई करना नहीं चाहती तो हॉट दिखने के लिए इस कलर का बैग या नेकलेस भी ट्राई कर सकती हैं।  आप  प्योर रेड की जगह आप रेड को व्हाइट, ब्लैक या गोल्डन कलर के साथ मैच करके पहन सकती हैं।
आज के समय में कई इंटरनेशनल और नेशनल ब्रांड भी अपने कलेक्शन में इस रंग का खास इस्तेमाल कर रहे हैं।
लॉन्जरी में तो इस रंग का कोई जवाब ही नहीं। कई कंपनियांे ने सिर्फ इसी रंग और इसके असर को ध्यान में रखकर डिजाइन्स तैयार किए हैं। इस रंग की प्रमुख खासियत यह है कि ये आपको बोल्ड और सैक्सी इमेज देता है। इस रंग की तारीफ भी खूब होती है किन्तु इस रंग को पहनने का जोश हर किसी में नहीं होता।
जो लड़कियां इस रंग के सैक्सी स्टाइल और लुक को समझती हैं, वही इस कलर की डेªस को पहनती हैं। इस बोल्ड कलर के परिधान को पहनने का मजा जितना रात में है, उतना दिन में नहीं। दूसरी बात यह कि यह कलर इंडियन स्किन टोन के साथ एकदम मैच करता है। अगर आप भी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लगना चाहती हैं तो ट्राई करें हॉट एंड कूल रेड।
रेड कलर के परिधान के साथ मेकअप भी उसी तरह का ही होना चाहिए। स्मोकी आंखें, हल्के गुलाबी गाल और ग्लॉसी होंठ। ज्यूलरी का सलेक्शन भी सोच-समझकर ही करें। रेड कलर के साथ हैवी ज्यूलरी सूट नहीं करती। लाइट इयर रिंग्स या फिर सिंगल नेकलाइन ही इस कलर की डेªेस के साथ खूब फबते हैं।
अगर आप भी अपने मित्रों के बीच में अपनी इमेज बनाना चाहती हैं या फिर किसी पार्टी की शान बनना चाहती हैं तो आप भी रेड डेªस को ट्राई करके देख सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *