नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को ‘खीर’ समारोह के साथ शुरू हुआ और इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने कहा कि ‘‘मिठास प्रगति की प्रतीक है।’’
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार का पहला बजट मंगलवार को पेश करेंगी। वित्त मंत्रालय का प्रभार उनके ही पास है।
दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित ‘खीर’ समारोह में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के इतिहास में पहली बार बजट पेश होने से पहले इस तरह का समारोह आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 27 साल बाद दिल्ली का बजट पेश कर रही है। जिस तरह भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, उसी तरह हम 27 साल बाद लौटे हैं। इस अवसर पर हमने भगवान राम को खीर का भोग लगाया, जो दिल्ली के विकास की मिठास का प्रतीक है।”
उन्होंने यह भी कहा कि समाज के सभी वर्गों को प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘पिछली सरकार ने केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव को बढ़ावा देकर कटुता पैदा की। डबल इंजन वाली सरकार के तहत यह बजट दिल्ली में विकास के एक नए अध्याय का मार्ग प्रशस्त करेगा। हम दिल्ली की हर पीड़ा और समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली विकास का मीठा स्वाद चखेगी।
समारोह में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि बजट सत्र का ऐतिहासिक महत्व है।
उन्होंने कहा, ‘‘आज व्यवसायी, ऑटो चालक, दलित भाई-बहनों समेत विविध पृष्ठभूमियों के लोग एक साथ खीर खाएंगे। बजट कल पेश किया जाएगा।’’
भाजपा नेता सतीश उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बजट दिल्ली के लिए प्रगति का संदेश है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गुप्ता ने महिलाओं और युवाओं से लेकर व्यापारियों और विभिन्न मोहल्लों के निवासियों तक सभी से बातचीत की है तथा बजट को आकार देने के लिए सुझाव एकत्र किए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मिठास प्रगति की प्रतीक है। मुख्यमंत्री संदेश दे रही हैं कि दिल्ली का विकास पटरी पर है। यह बजट महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों और यहां तक कि विभिन्न मोहल्लों के निवासियों की आवाज को दर्शाता है तथा यह सुनिश्चित करता है कि उनकी राय प्रक्रिया का हिस्सा हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम समावेशी प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
भारतीय जनता पार्टी पिछले महीने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी है।