कोच्चि, 28 मार्च (भाषा) केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बी गोपालकृष्णन ने कुछ साल पहले एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री पी के श्रीमती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।
गोपालकृष्णन ने बृहस्पतिवार को श्रीमती के साथ खड़े होकर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं श्रीमती को हुई मानसिक परेशानी के लिए खेद व्यक्त करता हूं।’’
गोपालकृष्णन ने कहा कि उनका श्रीमती से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है। श्रीमती ने कन्नूर न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट न्यायालय में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी।
याचिका में श्रीमती ने आरोप लगाया था कि 2018 में टीवी पर बहस के दौरान गोपालकृष्णन ने उन पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम किया।
याचिका के अनुसार, गोपालकृष्णन ने कहा था कि श्रीमती ने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उस कंपनी को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को दवाइयों की आपूर्ति करने की अनुमति दी जो उनके बेटे और पूर्व गृह मंत्री कोडियेरी बालकृष्णन के बेटे की थी।
गोपालकृष्णन ने केरल उच्च न्यायालय में इस मामले को रद्द किए जाने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की थी।
गोपालकृष्णन के वकील ने मामले को सुलझाने के लिए माफ़ी मांगने की उनके मुवक्किल की इच्छा के बारे में अदालत को सूचित किया।
अदालत ने दोनों पक्षों को बुलाकर गोपालकृष्णन को माफी मांगने का आदेश दिया जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।