लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार को ‘‘जंगल राज’’ में बदल दिया गया था : अमित शाह

0
6tp099hg_amit-shah_625x300_20_April_24

पटना, 30 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर रविवार को तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार को ‘‘जंगल राज’’ में बदल दिया गया था।

शाह ने पटना में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘लालू-राबड़ी सरकार को बिहार में ‘‘जंगल राज’’ को बढ़ावा देने के लिए याद किया जाएगा। लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार को ‘‘जंगल राज’’ में बदल दिया गया था। उन्होंने (बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव) बिहार के विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कुछ नहीं किया, उनकी सरकार के दौरान कई चीनी मिलें बंद हो गईं।’’

शाह ने कहा कि राजद के शासनकाल में बिहार में हत्या, अपहरण, नरसंहार, चारा घोटाला आदि हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘लोग बिहार में जंगल राज, गैंगवार और अपहरण उद्योग की वापसी नहीं चाहते हैं। विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) एक बार फिर भारी बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएगी।’’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के दौरान बिहार को मात्र 2.80 लाख करोड़ रुपये मिले थे जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग सरकार ने बिहार को 9.23 लाख करोड़ रुपये दिए।

इससे पहले, शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर बिहार में 800 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

शाह ने सहकारिता विभाग की 111 करोड़ रुपये और नगर विकास एवं आवास विभाग की 421 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया।

उन्होंने 181 करोड़ रुपये की लागत से 133 पुलिस भवनों और 109 करोड़ रुपये की लागत से तीन सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *