मैड्रिड, 31 मार्च (एपी) बार्सीलोना ने रविवार को यहां गिरोना को 4-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग के शीर्ष पर रियाल मैड्रिड पर एक बार फिर तीन अंक की बढ़त बना ली।
रोबर्ट लेवानदोवस्की ने दूसरे हाफ में दो गोल करके बार्सीलोना की जीत में अहम भूमिका निभाई। लेवानदोवस्की ने अपने पिछले नौ लीग मैच में नौ गोल किए हैं और प्रतियोगिता में उनके कुल 25 गोल हैं जो मैड्रिड के काइलियान एमबापे से तीन अधिक हैं।
बार्सीलोना ने पहले हाफ में गिरोना के डिफेंडर लादिस्लाव क्रेज्सी के आत्मघाती गोल से बढ़त बनाई थी। टीम की ओर से चौथा गोल फेरान टोरेस ने किया।
गिरोना की ओर से एकमात्र गोल दूसरे हाफ में आर्नोट डेनजुमा ने किया।
शनिवार को मैड्रिड ने लेगानेस को 3-2 से हराकर बार्सीलोना के समान अंक कर लिए थे।
बार्सीलोना अब 29 मैच में 66 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि रीयाल मैड्रिड के इतने ही मैच में 63 अंक हैं।
अन्य मुकाबलों में रीयाल बेटिस ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सेविला को 2-1 से हराया जबकि विला रीयाल ने गेटाफे को इसी अंतर से शिकस्त दी। एथलेटिक बिलबाओ ने ओसासुना से गोल रहित ड्रॉ खेला जबकि वेलेंसिया ने मालोर्का को 1-0 से हराया।