नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और पड़ोसी देश के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह दिन ‘‘हमारे साझा इतिहास और बलिदानों का प्रमाण है, जिसने हमारी द्विपक्षीय साझेदारी की नींव रखी है।’’
बांग्लादेश अपना स्वतंत्रता दिवस 26 मार्च को मनाता है। 1971 में इसी दिन देश ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की थी जो इस तारीख से पहले तक पाकिस्तान का हिस्सा था।
यूनुस और बांग्लादेश के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक पत्र में कहा, ‘‘बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम की भावना हमारे संबंधों के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश बनी हुई है। हमारे संबंध कई क्षेत्रों में देखे जा सकते हैं और हमारे लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं।’’
यूनुस ने भी ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश साझा किया।
मोदी ने कहा कि भारत शांति, स्थिरता और समृद्धि की साझा आकांक्षाओं से प्रेरित होकर तथा एक-दूसरे के हितों तथा चिंताओं के प्रति पारस्परिक संवेदनशीलता के आधार पर बांग्लादेश के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने यूनुस को लिखा, ‘‘कृपया मेरे उच्चतम विचार के आश्वासन को स्वीकार करें।’’
अगस्त 2024 में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद यूनुस के नेतृत्व वाली नयी अंतरिम सरकार के आने के बाद से हिंदुओं को निशाना बनाकर की जाने वाली हिंसा और वहां कट्टरपंथी इस्लामी ताकतों के बढ़ने से भारत की चिंताओं को लेकर दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास देखी गई है।