मुझे बदनाम करने की कोशिश, आरोपों का जवाब अदालत में दूंगा: दिशा सालियान मामले पर आदित्य ठाकरे

0
l67020250320153433

मुंबई, 20 मार्च (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के नेता आदित्य ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि जून 2020 में दिशा सालियान की आकस्मिक मौत के मामले में उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है और वह अदालत के सामने अपना पक्ष रखेंगे।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय का रुख कर उन रहस्यमय परिस्थितियों की नए सिरे से जांच की मांग की है, जिनमें जून 2020 में उनकी बेटी मृत पाई गई थी।

उन्होंने कहा कि याचिका में आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आग्रह किया गया है।

सतीश सालियान ने संवाददाताओं को बताया कि याचिका में यह भी कहा गया है कि उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई तथा बाद में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ठाकरे ने यहां कहा, ‘‘पिछले पांच साल से मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। हम अदालत में अपना पक्ष रखेंगे। हम अदालत में अपना जवाब (आरोपों का) देंगे।’’

दिशा सालियान की 8 जून, 2020 को उपनगरीय मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से कथित तौर पर गिरने से मौत हो गई थी।

पुलिस ने तब दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था। छह दिन बाद, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

भाजपा नेता एवं मंत्री नितेश राणे ने बृहस्पतिवार को आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय के पिछले फैसलों के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति पर बलात्कार का आरोप है तो उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

उन्होंने ठाकरे से विधायक पद से इस्तीफा देने की भी मांग की। राणे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने सदन (विधानसभा) में इसकी मांग की है।’’

शिवसेना (उबाठा) के नेता एवं विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने आरोप लगाया कि ठाकरे को निशाना बनाने के प्रयासों के पीछे भाजपा का हाथ है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नीत सरकार मामले की जांच करने के लिए स्वतंत्र है।

राकांपा (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने सवाल उठाया कि दिशा सालियान के पिता पांच साल तक चुप क्यों रहे। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *