पूरे साल मैंने मैच फिनिश करने पर ध्यान केंद्रित किया: आशुतोष

0
ASHUTOSH-SHARMA-2025-03-a95896046a0a9da916891424716c4f64

विशाखापत्तनम, 25 मार्च (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ एक विकेट की चमत्कारिक जीत दिलाने वाले आशुतोष शर्मा ने कहा कि उन्होंने पूरे साल मैच को ‘फिनिश’ करने पर ध्यान केंद्रित किया जिसका उन्हें यहां फायदा मिला।

आशुतोष ने पिछले साल पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए मैच फिनिशर की अपनी भूमिका से प्रभावित किया था लेकिन तब वह अपने प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे।

घरेलू क्रिकेट में रेलवे की तरफ से खेलने वाले 26 वर्षीय बल्लेबाज आशुतोष सोमवार को खेली गई अपनी नाबाद 66 रन की पारी से खुश दिखे।

दिल्ली की टीम 210 रन के लक्ष्य के सामने एक समय छह विकेट पर 113 रन बना कर संघर्ष कर रही थी लेकिन आशुतोष ने विपराज निगम के साथ मिलकर उसे रोमांचक जीत दिलाई। आशुतोष इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे।

आशुतोष ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले सत्र में मैं कुछ अवसरों पर मैच का सकारात्मक अंत करने से चूक गया था। मैंने पूरे साल इस पर ध्यान केंद्रित किया और इसकी कल्पना भी करता रहा। मुझे पूरा भरोसा था कि अगर मैं आखिरी ओवर तक टिका रहा तो फिर कुछ भी हो सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘‘विपराज ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। मैंने उसे शॉट मारते रहने की सलाह दी। वह दबाव में शांत बना रहा। मैं अपनी इस पारी को मेरे गुरु शिखर (धवन) पाजी को समर्पित करता हूं।’’

आशुतोष ने कहा, ‘‘पिछला साल मेरे लिए वास्तव में अच्छा था लेकिन अब वह अतीत की बात है। मैं वहां से सकारात्मक चीजों को लेकर आगे बढ़ा और मेरी जो भी कमजोरी थी उन पर मैंने काम किया। मैंने घरेलू क्रिकेट में जो कुछ किया उन्हीं को यहां अपने खेल में लागू कर रहा हूं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *