कराची, छह मार्च (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
न्यूजीलैंड और भारत से ग्रुप मैच हारने के बाद समय से पहले ही मेजबान पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
पाकिस्तान के क्रिकेट ‘कंटेंट क्रिएटर’ साज सादिक के साथ बातचीत में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी ने कहा, ‘‘हमने देखा कि नतीजे काफी अच्छे नहीं थे। आखिरकार उन्हें (आकिब को) जिम्मेदारी उठानी ही होगी। वह (टीम के मामलों में) पूरा नियंत्रण चाहते थे और उन्हें यह मिल गया। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को भी टूर्नामेंट में खेलने के लिए चुनी गई टीम के लिए जिम्मेदारी लेनी होती है। ’’
पाकिस्तान के लाल गेंद के कोच रह चुके गिलेस्पी ने कहा कि जब वह मुख्य कोच थे तो उन्हें हमेशा लगता था कि पाकिस्तान क्रिकेट में पर्दे के पीछे कुछ चल रहा है।
गिलेस्पी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘मुझे हमेशा लगता था कि पर्दे के पीछे कुछ चल रहा है जिसके बारे में मुझे जानकारी नहीं थी। और जब उन्हें (आकिब को) अंतरिम कोच घोषित किया गया तो मुझे आश्चर्य नहीं हुआ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी राय में यह (आकिब की नियुक्ति) हमेशा से तय थी कि ऐसा होने वाला है। आप इसे अपनी इच्छानुसार पढ़ सकते हैं। ’’
गिलेस्पी ने आकिब पर उन्हें और सफेद गेंद के कोच गैरी कर्स्टन को कमतर आंकने का आरोप लगाया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गिलेस्पी और कर्स्टन को दो साल के अनुबंध पर मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया था। लेकिन दोनों को नियुक्त किए जाने के छह से आठ महीने के अंदर उनके और पीसीबी के बीच संबंध खराब हो गए।