नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने शीर्ष स्तर पर फेरबदल करते हुए विनोद बहेटी को अपना नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
सीमेंट कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अंबुजा सीमेंट्स के निदेशक मंडल ने बहेटी को तीन साल के कार्यकाल के लिए कंपनी का पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इसके अलावा देश की दूसरी बड़ी सीमेंट उत्पादक कंपनी ने राकेश तिवारी को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त करने की भी घोषणा की है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रवीण गर्ग को तीन साल के लिए कंपनी के बोर्ड में गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने को भी मंजूरी दी।
नियामकीय सूचना के मुताबिक, ये सभी बदलाव एक अप्रैल, 2025 से प्रभावी होने जा रहे हैं।
इस बीच, अंबुजा सीमेंट की सहायक कंपनी एसीसी ने भी अजय कपूर की अपने पूर्णकालिक निदेशक एवं सीईओ के रूप में सेवा समाप्त करने की सूचना दी है। उनके स्थान पर बहेटी ही एसीसी के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ की भूमिका निभाएंगे।
बहेटी 16 सितंबर, 2022 से अदाणी समूह के सीमेंट कारोबार के मुख्य वित्तीय अधिकारी हैं। उन्हें विनिर्माण और वित्त उद्योगों में विभिन्न नेतृत्व पदों पर 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है।