अंकुर ने डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर में अंडर-19 लड़के और सिंड्रेला ने लड़कियों का खिताब जीता

0
MixCollage-01-Mar-2025-10-14-PM-7763-fotor-2025030122182-2025-03-e6637bdb164c3fecba86546eaab2e590-16x9

वडोदरा, एक मार्च (भाषा) अंकुर भट्टाचार्जी और सिंड्रेला दास ने शनिवार को यहां डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर टेबल टेनिस में क्रमश: अंडर-19 लड़के और लड़कियों का एकल खिताब जीता।

भट्टचार्जी ने अंडर-19 लड़कों के वर्ग के फाइनल में अभिनंद प्रधिवधी को 3-0 (11-5, 18-16, 11-5) से हराया।

सिंड्रेला दास ने अनन्या चंदे के खिलाफ 1-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अंडर-19 लड़कियों का एकल खिताब जीता।

दिव्यांशी भौमिक ने अंडर-15 श्रेणी में एक बार फिर स्वर्ण पदक जीता जिससे उनके खाते में दो व्यक्तिगत स्वर्ण पदक और मिश्रित श्रेणी में एक रजत पदक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *