अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक को ‘भाई-भतीजेवाद का शिकार’ बताने वाली पोस्ट फिर साझा की

0
frtr4erdsxz

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट का समर्थन किया जिसमें कहा गया था कि उनके बेटे व अभिनेता अभिषेक बच्चन “अनावश्यक रूप से भाई-भतीजावाद की नकारात्मकता का शिकार हो गए”।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर एक बॉलीवुड समाचार पोर्टल ने एक कार्यक्रम में फोटोग्राफरों के लिए पोज देते हुए अभिषेक का एक वीडियो पोस्ट किया।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अभिषेक बच्चन अनावश्यक रूप से ‘भाई-भतीजावाद’ की नकारात्मकता का शिकार हुए, लेकिन उनकी फिल्मोग्राफी (फिल्मों की सूची) में अच्छी फिल्मों की संख्या बहुत अधिक है।”

अमिताभ बच्चन (82) ने अपने ‘एक्स’ खाते पर वीडियो क्लिप को फिर से साझा किया और लिखा: “मैं भी ऐसा ही महसूस करता हूं.. और सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं उनका पिता हूं।”

अमिताभ अक्सर अपने सोशल मीडिया खाते का उपयोग 49 वर्षीय अभिषेक बच्चन को बढ़ावा देने के लिए करते हैं, जिनके साथ उन्होंने “बंटी और बबली”, “सरकार” और “पा” जैसी फिल्मों में सह-अभिनय किया है।

अभिषेक अब प्राइम वीडियो की फिल्म “बी हैप्पी” में नजर आएंगे। उन्हें आखिरी बार शूजित सरकार की फिल्म “आई वांट टू टॉक” में देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *