पटना, 30 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2025 के अवसर पर यहां केंद्र और राज्य सरकार की करोड़ों रुपये की नयी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
शाह ने यहां 532 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें सहकारिता विभाग की 111 करोड़ रुपये और नगर विकास एवं आवास विभाग की 421 करोड़ रुपये की योजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने 181 करोड़ रुपये की लागत वाली पुलिस की 133 इमारतों और 109 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।
शाह ने दरभंगा जिले में मत्स्य सहकारी समिति में मखाना प्रसंस्करण इकाई का भी रिमोट से उद्घाटन किया।
केंद्रीय गृह मंत्री ने प्राथमिक कृषि सहकारी ऋण समिति (पैक्स) और अन्य सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित राज्य स्तरीय एक सम्मेलन के दौरान बिहार राज्य सहकारी बैंक के ‘‘बैंक मित्रों’’ को माइक्रो एटीएम भी वितरित किए।
इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, कई केंद्रीय और राज्य मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
शनिवार को यहां पहुंचे शाह रविवार दोपहर बाद गोपालगंज जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह यहां मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।