भाजपा सरकार में ठगों और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण : अखिलेश

0
01_08_2024-akhilesh_yadav_7_23769758_8221167_m

लखनऊ, सात मार्च (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उप्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में ठगों और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है और अपराधी, हिस्ट्रीशीटर तथा ठग सत्‍ता से गठजोड़ कर आम जनता को लूट रहे हैं।

सपा मुख्‍यालय से जारी बयान में यादव ने दावा किया ”सरकार लुटेरे और हत्यारों के साथ खड़ी है। सरकार सदन से सड़क तक जनता को अपराधियों और हिस्ट्रीसीटरों के अवैध कारनामों और वसूली की कहानियां सुनाती नहीं थकती।”

सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब सरकार प्रदेश की जनता को ठगने वाले ठगों और दबंगों का महिमा मंडन कर रही है।

अखिलेश ने कहा कि पवित्र महाकुंभ में भाजपा सरकार के संरक्षण में न जाने कितने ठगों और लुटेरों ने श्रद्धालुओं की आस्था का दोहन किया। इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है।

उन्‍होंने कहा कि इसी कहानी से भाजपा सरकार की नीति और नियत का पता चल जाता है कि वह कैसे चल रही है।

उप्र सरकार ने बुधवार को दावा किया था कि महाकुंभ के 45 दिनों में एक नाविक पिंटू महारा के परिवार ने 30 करोड़ रुपये कमाए। सरकार ने एक बयान में कहा था, “पिंटू के जीवन में एक साहसिक निर्णय ने नाटकीय मोड़ ले लिया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, उन्होंने महाकुंभ से पहले अपने बेड़े को 60 से बढ़ाकर 130 नावों का कर दिया।”

अखिलेश का यह बयान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधानसभा में की गई टिप्पणी के बाद आया है, जहां उन्होंने महाकुंभ की विपक्ष की आलोचना का जवाब दिया था।

उन्होंने कहा था, “मैं एक नाविक के परिवार की सफलता की कहानी बता रहा हूं। उनके पास 130 नावें हैं। (महाकुंभ के 45 दिनों में) उन्होंने 30 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।”

इस बीच, प्रयागराज के नैनी थाने के प्रभारी वैभव सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से पुष्टि की कि पिंटू महारा का आपराधिक रिकॉर्ड है।

सिंह ने बताया, “पिंटू महारा नैनी थाने में हिस्ट्रीशीटर है और वह दो साल पहले एक मामले में जेल से रिहा हुआ था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *