मुंबई, 26 मार्च (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक अन्ना बनसोडे बुधवार को औपचारिक रूप से महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए।
तीन बार के विधायक बनसोडे उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा प्रमुख अजित पवार के करीबी हैं।
बनसोडे के निर्वाचन का प्रस्ताव पवार ने पेश किया और भाजपा नेता एवं मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने इसका समर्थन किया।
प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया और अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने घोषणा की कि बनसोडे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (भाजपा), उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (शिवसेना) और अजित पवार तथा विपक्षी नेताओं सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों ने बनसोडे को उनकी सीट तक पहुंचाया।
अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले बनसोडे पुणे जिले के पिंपरी से तीन बार विधायक रह चुके हैं।