जोहानिसबर्ग, आठ मार्च (भाषा) शुभंकर शर्मा ने जोबर्ग ओपन गोल्फ के दूसरे दौर में छह अंडर 65 स्कोर करके संयुक्त तीसरा स्थान हासिल कर लिया जबकि पहले दौर में वह संयुक्त 17वें स्थान पर थे ।
शॉन नौरिस कान के संक्रमण से जूझने के बावजूद शीर्ष पर हैं जबकि फ्रांस के एड्रियन सेडियेर उनसे एक शॉट पीछे हैं । शर्मा और कोनोर साइमी तीसरे स्थान पर है ।
भारत के वीर अहलावत ने दूसरे दौर में सात अंडर 63 का शानदार स्कोर करके संयुक्त 30वां स्थान हासिल कर लिया जबकि पहले दौर के बाद वह संयुक्त 127वें स्थान पर थे ।