उप्र : महिला दिवस पर ताजमहल में पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क किया गया

0
Agra-News-16781665453x2

आगरा (उप्र), आठ मार्च (भाषा) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ताजमहल और आगरा में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित अन्य स्मारकों को देखने आने वाले सभी पर्यटकों- घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क कर दिया गया है।

पुरातत्व विभाग के आगरा क्षेत्र के प्रभारी राज कुमार पटेल ने शनिवार को कहा, ” आगरा में ताजमहल सहित आठ स्मारक हैं, जो एएसआई के अधीन हैं, जिनके लिए प्रवेश टिकट की आवश्यकता होती है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी आठ स्मारकों में घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए प्रवेश टिकट मुक्त रखा गया है।”

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से महिला दिवस पर यह लागू रहता है।

ताजमहल देखने आई पर्यटक लता ने कहा कि यह कदम महिला सशक्तिकरण का एक अच्छा संदेश है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रवेश निशुल्क कर दिया गया है।

अपने परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंची एक अन्य पर्यटक लीना ने कहा, “ताजमहल भारत की शान है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ताजमहल में प्रवेश निशुल्क कर दिया गया है और यह एक अच्छा कदम है। ताजमहल एक महिला के लिए बनाया गया था और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यह बहुत खुशी की बात है। अपने परिवार के साथ ताजमहल देखा और बहुत खुशी हुई।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *