कश्मीर में जन्मी एक्ट्रेस सुमन राणा हाल ही में फिल्म ‘लेट्स मीट’ में तनुज विरवानी के अपोजिट नजर आईं। इसके पहले वह फिल्म उद्योग के कास्टिंग काउच पर बेस्ड फिल्म ‘ए बायोपिक फ्रॉम द फिल्म इंडस्ट्री’ (2019) में एक सुपर एक्ट्रेस के किरदार में नजर आ चुकी हैं जो कि उनकी डेब्यू फिल्म थी।
रुद्रपतला वेणुगोपाल व्दारा निर्देशित हिस्टोरिकल थ्रिलर फिल्म ‘मिरेकल’ में सुमन राणा, हरि विष्णु और संदीप भारद्वाज के अपोजिट मुख्य भूमिका में नजर आईं। फिल्म की कहानी वीरप्पन के अंत से शुरू होती है. फिल्म में बताया गया है कि यदि वीरप्पन आ जाता तो क्या होता ?
सुमन एक एक्ट्रेस के अलावा अपने करियर को एक राइटर और डायरेक्टर के रूप में भी आगे बढाना चाहती हैं. फिलहाल उन्होंने अपना सारा फोकस सिर्फ एक्टिंग पर कर रखा हैं लेकिन उनके दिल में कश्मीर की असली कहानियों को पर्दे पर लाने की ख्वाइश भी है जिसे वे आगे चलकर कभी न कभी मूर्त रूप देने की ठान चुकी हैं।
कश्मीर सुमन राणा के दिल के सबसे करीब हैं और वह वहां की कहानियों को बड़े पर्दे पर लाना चाहती हैं।
उनका कहना है कि ‘कश्मीर में ऐसी कई कहानियां हैं जिन्हें सुनकर रूह कांप जाती है। ऐसी ही कहानियों में से एक पर बेस्ड फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ थी लेकिन वहां की हर गली, हर घर में ऐसी ही न जाने कितनी ही कहानियां हैं, जिनके बारे में लोगों को जानना चाहिए। वहां लोग किन हालातों से गुजरे हैं, उन्होंने क्या-क्या झेला है, यह सब लोगों के सामने आना बेहद जरूरी है’।
उनका आगे यह भी कहना है कि ‘अभी मैं अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रही हूं, लेकिन जब सही वक्त आएगा, तो मैं अपनी कहानियां खुद लिखूंगी और उन्हें पर्दे पर लाने का अपना यह सपना अवश्य पूरा करूंगी।’
इन दिनों हेल्थ मैनेजमेंट में पीएचडी करने की तैयारियों में जुटी सुमन राणा फिल्मों में केवल ऐसे किरदार निभाना चाहती हैं जो उनके टेलेंट को साबित करने का अवसर प्रदान करें।