‘फ्राई डे’ (2018), ‘द जोया फैक्टर’ (2019) और ’36 फार्महाउस’ (2021) जैसी फिल्मों में छोटे छोटे किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आयरा बंसल ने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है।
उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली और वहीं पली बढी आयरा बंसल शुरू से एक एक्ट्रेस ही बनना चाहती थीं। आगरा से ग्रेजुएशन करने के बाद जब आयरा आगे की बढाई के लिए दिल्ली आईं। तब अचानक उन्होंने आगे की पढाई के बजाए एक्टिंग करने का मन बना लिया।
इस के बाद 2018 में वह मुंबई आ गईं। आयरा बंसल की बहन सोनिया बंसल भी एक एक्ट्रेस हैं जो कि आयरा से कुछ समय पहले ही मुंबई आई थीं।
मुंबई आकर आयरा ने कुछ समय तक वर्कशॉप और थिएटर किया और फिर उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने शुरू हो गए। अभिनेता राजू खेर के साथ आयरा को सिंगल ‘मेरी बिटिया’ में काम करने का अवसर मिला। उसी दौरान उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो भी किए।
आयरा अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुकी है और अब वह एक्टर अली मर्चेंट के साथ नोएडा में एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं। इस वेब सीरीज में उनकी जोड़ी पंचायत फेम एक्टर चंदन रॉय के साथ नजर आएगी। इस में रितु श्री और कंचन अवस्थी भी नजर आएंगे।
आयरा बंसल धीमे लेकिन सधे हुए कदमों से आगे बढते हुए लगातार अपनी पोजीशन को मजबूत करती जा रही हैं। उनके पोर्टफोलियो में एक फिल्म ‘आधार’ है, जो रिलीज पर है। इसके अलावा वो दो तमिल और एक तेलुगु फिल्म भी कर रही हैं।