एक्‍ट्रेस रिंकी खन्‍ना की बेटी नाओमिका सरन का एक्टिंग डेब्‍यू

0
4refderewds

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की नातिन 18 वर्षीय नाओमिका सरन इन दिनों बॉलीवुड में अपने डेब्‍यू को लेकर खासी चर्चाओं में हैं।

नाओमिका लंबे समय से अभिनेत्री बनने का सपना देख रही थीं और अब जाकर उन्हें अपने नाना-नानी राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के नक्शेकदम पर चलने का अवसर मिला है।

बताया जा रहा है कि वे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के अपोजिट मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

नाओमिका सरन, राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं। उन्हें हाल ही में अपनी नानी डिंपल कपाडि़या के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की स्क्रीनिंग में देखा गया था और उनके शानदार लुक ने सभी का ध्यान खींचा था।  

अगस्त्य नंदा ने 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से डेब्यू किया था लेकिन वो अभी तक बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए। ऐसे में ये फिल्म उनकी पहली थिएटर रिलीज हो ने जा रही है। रुमर्स है कि अगस्त्य शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को डेट कर रहे हैं।  

नाओमिका सरन की मां रिंकी ने भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। बाद में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और एक बिजनेसमैन समीर सरन के साथ शादी करने के बाद अपने पति के कंधे से कंधा मिलाते हुए बिजनेस वर्ल्ड में सक्रिय हो गईं।

अब रिंकी खन्‍ना समीर सरन की बेटी नाओमिका, अपनी मां की राह पर चलते हुए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। सोशल मीडिया पर नाओमिका सरन की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है जहां उनके स्टाइलिश लुक्स के सामने बड़ी से बड़ी हीरोइन का नूर फीका पड़ जाता है।

फैंस नाओमिका सरन की खूबसूरती पर बुरी तरह अपना दिल हार बैठे हैं। नाओमिका के डेब्यू को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को ‘किस्मत’, ‘शदा’ और ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले पंजाबी सिनेमा के मशहूर निर्देशक जगदीप सिद्धू डायरेक्ट करेंगे। ये उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी। इससे पहले वे ‘सांड की आंख’ और ‘श्रीकांत’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए डायलॉग भी लिख चुके हैं।

नाओमिका और अगस्त्य नंदा की एकदम फ्रेश जोड़ी के साथ ये एक बेहतरीन रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है। अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि अगस्त्य नंदा की जोड़ी राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन के साथ स्‍क्रीन पर कितना जादू जगा पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *