आप विधायक ने सदन की बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, स्पीकर ने हटाने को कहा

0
25_02_2025-new_project_13_23890452_12573334

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक जरनैल सिंह को सदन के मौजूदा सत्र की तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करने पर विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की चेतावनी दी और उनसे तस्वीर हटाने को कहा।

तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र से सदस्य सिंह ने बाद में अपने इस कृत्य पर खेद जताया। हालांकि, ‘एक्स’ पर उनके द्वारा डाली गई तस्वीर को तत्काल नहीं हटाया गया था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने सदन में यह मुद्दा उठाया और विधानसभा अध्यक्ष से सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सिंह ने सदन की बैठक की तस्वीर साझा करते हुए अपने पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली विधानसभा में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि सदन में चर्चा मंत्रियों की मौजूदगी के बिना की जा रही है। सरकार की ओर से कौन जवाब देगा।’’

उन्होंने तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के अपने कृत्य का बचाव करते हुए कहा कि जब विधानसभा सत्र के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा सकते हैं, तो वह सदन की कार्यवाही की तस्वीर क्यों नहीं साझा कर सकते।

अध्यक्ष ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि कार्यवाही का सीधा प्रसारण उनकी अनुमति से किया गया था, जबकि सिंह ने उनकी अनुमति के बिना या मामले को उनके संज्ञान में लाए बिना तस्वीरें पोस्ट कीं।

उन्होंने सिंह से पूछा कि क्या वह अपने कृत्य के लिए माफी मांगेंगे, जिसके बाद आप विधायक ने खेद व्यक्त किया।

गुप्ता ने यह भी कहा कि सदन चाहता है कि वह सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीर को हटा दें, लेकिन सिंह ने तुरंत ऐसा नहीं किया।

अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों को शांत करने का प्रयास करते हुए कहा कि सिंह ने खेद व्यक्त किया है और फोटो हटाने पर सहमति जताई है।

हालांकि, कुछ देर बाद जब भाजपा के कुछ विधायकों ने कहा कि आप विधायक ने तस्वीर नहीं हटाई है, तो विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगर उन्होंने फोटो नहीं हटाई, तो उन्हें विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *