पचास से अधिक सीट पर जीत दर्ज करेगी आप: गोपाल राय

0
5a9eefca-c801-4eda-900e-ef16612e8f50.jpg

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी 50 से अधिक सीट के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतेगी। राय ने यह अनुमान एक बैठक के आधार पर जताया जिसमें पार्टी के उम्मीदवारों ने अपनी जमीनी रिपोर्ट पेश की।

शनिवार को मतगणना से पहले पार्टी के सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए तैयार है और आरोप लगाया कि विपक्ष ‘ऑपरेशन लोटस’ को अंजाम देने के प्रयास में मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए ‘एग्जिट पोल’ का इस्तेमाल कर रहा है।

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में राय ने कहा, ‘‘केजरीवाल के मार्गदर्शन में सभी उम्मीदवारों ने अपनी जमीनी रिपोर्ट पेश की, जिससे संकेत मिलता है कि आप 50 से अधिक सीट पर निर्णायक जीत दर्ज करने जा रही है, जबकि सात-आठ सीट पर कड़ी टक्कर है।’’

राय ने यह भी दावा किया कि विपक्ष ‘एग्जिट पोल’ का इस्तेमाल करके गलत धारणा बनाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘एग्जिट पोल के जरिये विपक्ष यह विमर्श फैलाने की कोशिश कर रहा है कि वे सरकार बना रहे हैं। हालांकि, यह आसन्न हार को लेकर उनकी हताशा का ही प्रतिबिंब है।’’

बाबरपुर से पार्टी के उम्मीदवार राय ने यह भी आरोप लगाया कि आप उम्मीदवारों को विपक्षी दलों से पैसे और मंत्री पद के ऑफर के साथ फोन आ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वे एग्जिट पोल का इस्तेमाल करके मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ‘ऑपरेशन लोटस’ को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मैं यह स्पष्ट कर दूं… भाजपा का ऑपरेशन लोटस किसी भी कीमत पर सफल नहीं होगा।’’

राय ने इस बात पर भी जोर दिया कि आप स्वतंत्र और निष्पक्ष मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे उम्मीदवार पूरी तरह तैयार हैं। जनता ने आप को सरकार बनाने का जनादेश दिया है और हम उनके फैसले को कमजोर नहीं होने देंगे।’’

बुधवार को राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। नतीजे शनिवार को घोषित किए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *