एटीपी टेनिस प्रतियोगिता के लिए मानस धामने, आर्यन शाह और करण सिंह को वाइल्ड कार्ड

e047af49-ef4c-49e3-b747-b61449cf1b09

पुणे,उभरते हुए खिलाड़ियों मानस धामने, आर्यन शाह और करण सिंह को बृहस्पतिवार को महा ओपन एटीपी चैलेंजर 100 पुरुष टेनिस चैंपियनशिप के लिए वाइल्डकार्ड दिया गया।

इस प्रतियोगिता में 28 देशों के शीर्ष खिलाड़ी 16 से 23 फरवरी तक यहां खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे।

महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ (एमएसएलटीए) इस टूर्नामेंट का आयोजन महाराष्ट्र सरकार के खेल एवं युवा सेवा विभाग के सहयोग से म्हालुंगे बालेवाड़ी में शिव छत्रपति खेल परिसर में करेगा।

यह प्रतियोगिता भारत में आयोजित होने वाले चार एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट की श्रृंखला का तीसरा टूर्नामेंट है। शुरुआती दो चैलेंजर टूर्नामेंट चेन्नई और दिल्ली में आयोजित किए गए थे जबकि आखिरी प्रतियोगिता बेंगलुरू में खेली जाएगी।

​​वाइल्डकार्ड धारकों में 17 वर्षीय धामने पिछले सप्ताह ट्यूनीशिया के मोनास्टिर में 15000 डॉलर का आईटीएफ खिताब जीतकर यहां आ रहे हैं जबकि 19 वर्षीय शाह ने पिछले साल आईटीएफ प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा 21 वर्षीय करण ने दो सप्ताह पहले डेविस कप में पदार्पण किया है।

टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 1.12 करोड़ रुपये है। विजेता को 100 एटीपी रैंकिंग अंक और 15 लाख 50 हजारे रुपये तथा उपविजेता को 60 एटीपी अंक और नौ लाख लाख रुपये मिलेंगे।

प्रतियोगिता के लिए दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क है।