देहरादून, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र ने सोमवार को यहां अपने-अपने सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज करके 38वें राष्ट्रीय खेलों की महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया।
महाराष्ट्र ने सेमीफाइनल में हरियाणा को जबकि पश्चिम बंगाल ने दिल्ली को 3-0 के समान अंतर से हराया।
दीया पराग चितले ने पहले एकल मैच में हरियाणा की स्नेहा भौमिक पर 3-1 (11-3 12-14 1-8 12-10) की जीत के साथ महाराष्ट्र का खाता खोला।
इसके बाद स्वास्तिका घोष ने पृथोकी चक्रवर्ती को 3-0 (11-6 11-2 11-9) से और तनीषा संजय कोटेचा ने श्रीदात्री रॉय को 3-1 (11-6 7-11 11-7 11-3) से हराकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया।
दूसरे सेमीफाइनल में अयहिका मुखर्जी ने लक्षिता नारंग को 3-1 (11-6 11-5 6-11 11-6) से, सुतीर्था मुखर्जी ने वंशिका भार्गव को 3-0 (11-8 13-11 11-6) से और पोयमंती बैस्या ने वंशिका मुद्गल को 3-0 (12-10 11-5 11-6) से पराजित किया।