हमें लगता है कि हम इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हरा सकते हैं: शंटो

0
14d10-4

दुबई, 19 फरवरी (भाषा) बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो चैंपियन्स ट्रॉफी के अपने पहले मैच में मजबूत पड़ोसी भारत के खिलाफ बृहस्पतिवार को होने वाले मुकाबले से पहले काफी आशावान हैं।

शंटो तेज गेंदबाज नाहिद राणा के उभरने से खासे उत्साहित हैं जिन्होंने उनके गेंदबाजी आक्रमण में नया आयाम जोड़ा है।

बाइस वर्षीय राणा के नाम बांग्लादेशी क्रिकेटर द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद (152 किमी प्रति घंटा) का रिकॉर्ड है और वह कई मौकों पर 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं। उनके स्पैल में गेंदों की औसत गति 145 किमी प्रति घंटा होती है।

राणा और तस्कीन अहमद जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज की मौजूदगी के अलावा टीम में कुछ उपयोगी ऑलराउंडर और स्पिनर तथा कुछ अच्छे बल्लेबाज भी हैं।

बुधवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शंटो ने कहा, ‘‘बेशक, ऑलराउंडर हमेशा टीम को संतुलित करते हैं और हमारे पास कुछ अच्छे ऑलराउंडर हैं। मुझे उम्मीद है कि वे कल अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप इस प्रारूप को देखें तो हमारी टीम काफी संतुलित है और हमें विश्वास है कि हम इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हरा सकते हैं। सभी टीम इस ट्रॉफी को जीतने में सक्षम हैं लेकिन मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो विरोधियों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। अगर हम अपनी योजना को सही तरीके से लागू करते हैं तो हम किसी भी दिन किसी भी टीम को हरा सकते हैं।’’

शंटो का मानना ​​है कि वर्षों के संघर्ष के बाद बांग्लादेश अब एक अच्छे तेज गेंदबाजी आक्रमण का दावा करने की स्थिति में है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम हमेशा अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर जूझते रहे हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमें कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज मिले हैं। अब हमारे पास नाहिद राणा, तास्किन हैं और वे जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि इससे काफी मदद मिलती है।’’

शंटो ने कहा, ‘‘एक कप्तान के तौर पर हम उन्हें तेज गेंदबाजी करते देखना पसंद करते हैं। इसलिए मैं बेहद खुश हूं कि हमारे पास एक अच्छी तेज गेंदबाजी इकाई है और दूधिया रोशनी में गेंद स्विंग हो सकती है। इसलिए अगर वे अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करते हैं तो इससे हमारी टीम को मदद मिलेगी।’’

राणा ने अपने शुरुआती करियर में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने छह टेस्ट मैच में 20 विकेट और तीन वनडे मैच में चार विकेट चटकाए हैं।

बांग्लादेश ऐसे ग्रुप में है जिसमें नजरें चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान पर है। शंटो से पूछा गया कि क्या किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले यह एक अनुकूल स्थिति है।

शंटो ने कहा, ‘‘हां, बेशक। मुझे लगता है कि अगर आप सभी आठ टीम को देखें – वे बेहतरीन टीम हैं। भारत, पाकिस्तान, न्यूजींलैंड के खिलाफ हमारी अच्छी यादें हैं। हमने हाल के दिनों में कुछ मैच जीते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल जब हमने बांग्लादेश में भारत के साथ खेला था तब से हमारे पास कुछ अच्छी यादें हैं। लेकिन वह अतीत की बात है। मुझे लगता है कि अगर हम कल अच्छा खेलते हैं और अपनी योजना पर अमल करते हैं तो कल हमारे लिए मैच अच्छा होगा।’’

शंटो ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की अनुपस्थिति को ज्यादा तवज्जो देने से इनकार कर दिया।

यूएई की परिस्थितियों से दोनों टीम परिचित हैं लेकिन बांग्लादेश के पास भारत के खिलाफ कोई मौका होने के लिए शंटो को पता है कि उन्हें सभी विभागों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

शंटो ने कहा, ‘‘हमें सभी विभागों में अच्छा खेलना होगा – बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण – क्योंकि मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने इस प्रारूप में पिछले कुछ वर्षों में खेला है, मुझे लगता है कि हमारे पास एक अच्छी टीम है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *