वारी एनर्जीज को 362.5 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का मिला ठेका

1734344436

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) वारी एनर्जीज ने इंजी इंडिया की अनुषंगी कंपनी खाबा रिन्यूएबल एनर्जी से 362.5 मेगावाट सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ठेका मिलने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी बयान के अनुसार, इस ठेके में उन्नत 600डब्ल्यूपी एलीट बीआईएन-08 एन-टाइप टॉपकॉन सौर मॉड्यूल की आपूर्ति शामिल है, जिसे ऊर्जा दक्षता तथा स्थिरता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है।

ये मॉड्यूल भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनियों में से एक एनएचपीसी के लिए तैनात किए जाएंगे।

वारी एनर्जीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित पैठणकर ने कहा, ‘‘ हम इस महत्वपूर्ण ठेके पर खाबा रिन्यूएबल एनर्जी और एनएचपीसी के साथ साझेदारी कर खुश हैं।’’