आंध्र प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी

0
andhra-pradesh-vidhan-sabha-1740637060267-16_9

अमरावती, 27 फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को विधान परिषद के तीन निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए मतदान जारी है।

अविभाजित पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा और गुंटूर जिलों में दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों और श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम में एक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधान परिषद चुनाव हो रहे हैं।

मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे समाप्त होगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू गुंटूर जिले के उंडावल्ली के एक स्कूल में अपना वोट डालने वाले हैं।

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में 6.62 लाख से अधिक जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में 22,493 मतदाताओं के वोट डालने की उम्मीद है।

एमएलसी चुनाव के लिए कुल मिलाकर 18 जिलों के 1,062 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है।

पी रहगु वर्मा, जी श्रीनिवासुलु नायडू और विजया गौरी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के उम्मीदवारों में शामिल हैं।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता ए. राजेंद्र प्रसाद कृष्णा-गुंटूर स्नातक एमएलसी सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। प्रगतिशील लोकतांत्रिक मोर्चा (पीडीएफ) के उम्मीदवार के. एस लक्ष्मण राव उन्हें चुनौती दे रहे हैं।

इस बीच, वाईएसआरसीपी ने एमएलसी चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। निर्वाचन आयोग ने तीन मार्च को मतगणना निर्धारित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *