विराट कोहली को शांतचित्त रहने की जरूरत: मांजरेकर

0
1673936889851_sanjay-manjrekar

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने रन बनाने के लिए जूझ रहे विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले शांतचित्त रहने तथा बहुत अधिक सोचने या कड़ा अभ्यास करके खुद पर दबाव नहीं बनाने की सलाह दी।

मांजरेकर ने वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘‘ जब आप रन बनाने के लिए जूझ रहे होते हैं तो आप बहुत अधिक अभ्यास करने के बारे में सोचते हैं। आपके दिमाग में कई तरह की बातें आने लग जाती हैं। आप इन चीजों को खुद पर हावी होने देते हैं। केवल नेट पर गेंद को हिट करने पर ध्यान दो क्योंकि यह बल्लेबाजी तकनीकी से ज्यादा दिमाग से जुड़ी बात है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह (कोहली) अभी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं तथा उनके तकनीक से जुड़े कुछ मसले भी हैंं। पिछले मैच में उनमें आत्मविश्वास की कमी भी दिखाई दी लेकिन वह अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।’’

मांजरेकर ने कहा, ‘‘उन्हें बहुत अधिक प्रयास करने के बजाय शांतचित्त होने की जरूरत है। उन्हें तनाव मुक्त होकर मैदान पर उतरना चाहिए।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *