प्रधानमंत्री मोदी का ‘छावा’ की प्रशंसा करना अत्यंत सम्मान की बात: विक्की कौशल

0
pm-modi-chhaava-118469123

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) अभिनेता विक्की कौशल ने कहा है कि इतिहास पर आधारित उनकी ‘एक्शन ड्रामा’ फिल्म ‘छावा’ की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई प्रशंसा से वह बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

मोदी ने शुक्रवार को 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन (एबीएमएसएस) के उद्घाटन समारोह में कहा था कि मुंबई समेत महाराष्ट्र ने मराठी फिल्मों और हिंदी सिनेमा को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

मोदी ने इस दौरान फिल्म के बारे में कहा, ‘‘और इन दिनों तो ‘छावा’ की धूम मची हुई है।’’

फिल्म ने पिछले सप्ताह सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से विश्व स्तर पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

‘छावा’ में कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे।

कौशल ने मोदी के वीडियो के साथ सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘‘इस सम्मान को शब्दों में बयान नहीं कर सकता। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभारी हूं।’’

फिल्म में येसुबाई का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने भी ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘‘बहुत-बहुत धन्यवाद नरेन्द्र मोदी जी, यह वास्तव में बड़ा सम्मान है।’’

‘छावा’ का निर्माण फिल्म निर्माता दिनेश विजान की ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने किया है और बैनर ने भी अपने आधिकारिक ‘इंस्टाग्राम हैंडल’ पर मोदी की एक क्लिप साझा की है।

स्टूडियो ने कहा, ‘‘एक ऐतिहासिक सम्मान! माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘छावा’ की सराहना की और छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान एवं विरासत का सम्मान किया। यह बहुत गर्व की बात की है।’’

इसने कहा, ‘‘हम अपार कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। फिल्म की पूरी टीम यह विशेष उल्लेख किए जाने से अभिभूत है।’’

‘छावा’ को गोवा और मध्यप्रदेश में कर-मुक्त घोषित किया गया है। इसमें अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा ने भी अहम किरदार निभाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *