वेदांता समूह असम, त्रिपुरा के तेल व गैस क्षेत्र में 3-4 साल में 50,000 करोड़ रुपये का करेगा निवेश

0
vedanta-to-invest-4-billion-in-3-years-double-production

गुवाहाटी, 25 फरवरी (भाषा) खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि कंपनी अगले तीन-चार साल में असम और त्रिपुरा के तेल एवं गैस क्षेत्र में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

‘एडवांटेज असम’ व्यापार शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस पहले ही पूर्वोत्तर क्षेत्र के दोनों राज्यों में करीब 2,500 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ असम में प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन हैं और इसमें विश्व का ‘मेगा बेसिन’ बनने की क्षमता है। हम असम के सतत विकास और वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।’’

अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने अगले तीन से चार साल में असम और त्रिपुरा के तेल एवं गैस क्षेत्र में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह के निवेश से हम प्रतिदिन 1,00,000 बैरल तेल व गैस का उत्पादन करेंगे, जिससे यह क्षेत्र एक प्रमुख हाइड्रोकार्बन केंद्र बन जाएगा। इससे एक लाख युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *