पुणे, 20 फरवरी (भाषा) वाणी कपूर ने बृहस्पतिवार को यहां दूसरे दौर में पांच अंडर 66 के स्कोर से महिला पेशेवर गोल्फ टूर के तीसरे चरण में पांच शॉट की बढ़त बना ली।
पहले दौर में 70 का स्कोर बनाने वाली वाणी का दो दौर के बाद कुल स्कोर छह अंडर 136 है। उन्होंने दूसरे दौर में पांच बर्डी की।
वाणी ने दूसरे चरण की विजेता स्नेहा सिंह पर पांच शॉट की बढ़त बना ली है। दूसरे दौर में पार 71 का स्कोर बनाने वाली स्नेहा का कुल स्कोर एक अंडर 141 है।
मौजूदा सत्र में टूर पर अपनी पहली प्रतियोगिता में हिस्सा ले अमनदीप द्राल (70) और हिताषी बक्शी (71) पार 142 के कुल स्कोर से संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है।