हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस वामिका गब्बी हाल ही में वरूण धवन के साथ फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आई थीं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुई। इसके बावजूद वामिका के हाथ एक और फिल्म ‘जी 2’ आ चुकी है। इसमें वे अदिवी शेष के नजर आएंगी।
शाहिद और करीना कपूर के लीड रोल वाली हिंदी फिल्म ‘जब वी मेट’ (2007) में एक छोटी सी भूमिका के साथ बॉलीवुड में शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस वामिका पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं।
वामिका ’लव आज कल’ (2009) ’मौसम’ (2011) ’बिट्टू बोस’ (2012) और ’सिक्सटीन’ (2013) जैसी फिल्मों में छोटी छोटी भूमिकाएं भी कर चुकी हैं।
पंजाबी फिल्मों में वामिका गब्बी को बड़ी सफलता यो यो हनी सिंह और अमरिंदर गिल के साथ ‘तू मेरा 22 मैं तेरा 22’ (2013) से मिली जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की श्रेणी में पीटीसी पंजाबी फिल्म अवार्ड्स के लिए नॉमिनेशन मिला था।
उन्होंने ‘इश्क ब्रांडी’ (2014), ‘निक्का जैलदार 2’ (2017), ‘परहुना’ (2018), ‘दिल दियां गल्लां’ (2019) और ‘निक्का जैलदार 3’ (2019) जैसी कई पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया।
वेब सीरीज ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ में भी काम कर फैंस का दिल जीत चुकी वामिका धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए अपने सपने सच कर रही है। वह ‘निधि सिंह’ ‘परमानेंट रूममेट्स’, ‘पिचर्स’, ‘मैन्स वर्ल्ड’ और ‘अपहरण’ जैसी सीरीज में अपने बेहतरीन काम से दर्शकों को एंटरटेन कर चुकी हैं।
आजादी की लड़ाई और बंटवारे की ऐतिहासिक घटनाओं के इर्द-गिर्द बुनी गई 10 एपीसोड वाली सीरीज ‘जुबली’ (2023) में अपारशक्ति खुराना के साथ वामिका की जबर्दस्त एक्टिंग देखने को मिली थी।
वामिका गब्बी ने कबीर खान की फिल्म ’83’ (2021) में क्रिकेटर मदनलाल की पत्नी अन्नू लाल के किरदार निभाया था। विशाल भारद्वाज की नेटफ्लिक्स पर ऑन स्ट्रीम हुई ‘खुफिया’ (2023) में वामिक गब्बी ने अली फजल की पत्नी चारू का किरदार निभाया था।
पंजाबी और हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु फिल्म ’मांची रोजू’ में वामिका ने मुख्य किरदार निभाया। तमिल फिल्म ’मलाई नेराथु मयाक्कम (2016) में भी वह लीड रोल में थी। तमिल की ही एक और फिल्म ’इरावाकालम में उन्होंने शिवदा और एस जे सूर्या के साथ काम किया। टोविनो थॉमस के साथ वामिका मलयालम फिल्म ’गोधा’ कर चुकी हैं।
पंजाबी फिल्मों की तरह साउथ की फिल्मों में भी वामिका को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है। अब वामिका गब्बी बहुत जल्दी एक हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा एक पंजाबी, दो तमिल, एक मलयालम, एक तेलुगु फिल्म कर रही हैं।
उनकी एक हिंदी फिल्म ‘दिल का दरवाजा खोल न डार्लिंग’ की शूटिंग चल रही है। इसके अलावा प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूत बंगला’ के लिए भी उन्हैं कास्ट किया जा चुका है।