वाशिंगटन, 19 फरवरी (एपी) अमेरिकी सीनेट ने हॉवर्ड लुटनिक की वित्त मंत्री के रूप में नियुक्ति को मंगलवार को मंजूरी दे दी।
निवेश कंपनी ‘कैंटर फिट्जगेराल्ड’ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रह चुके लुटनिक की वित्त मंत्री के रूप में नियुक्ति के पक्ष में सीनेट में 45 के मुकाबले 51 वोट पड़े।
लुटनिक ने इस पद पर अपनी नियुक्ति की प्रक्रिया के तहत पिछले महीने सदन में इस विचार को ‘‘बकवास’’ करार दिया था कि कर के कारण मुद्रास्फीति बढ़ती है।
‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ पर 11 सितंबर 2001 को हुए हमले के दौरान लुटनिक ‘कैंटर फिट्जगेराल्ड’ के सीईओ थे और उस समय कंपनी के कार्यालयों पर भी हमला हुआ था। उस दिन कंपनी ने अपने दो-तिहाई कर्मचारियों यानी 658 लोगों को खो दिया था और इसमें लुटनिक का भाई भी शामिल था।