वाशिंगटन, 20 फरवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति के उपयोग के लिए विशेष रूप से संशोशित दो ‘एयर फोर्स वन’ विमानों के उत्पादन में देरी को लेकर ‘बोइंग’ के प्रति नाराजगी जताते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह यात्रा के लिए संभवत: किसी विदेशी विक्रेता से बोइंग के पुराने विमान खरीदने पर विचार कर रहे हैं।
वर्तमान में इस्तेमाल किए जा रहे लगभग 35 वर्ष पुराने दो बोइंग 747-200 विमानों में से एक पर सवार ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम विकल्प पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि बोइंग को बहुत अधिक समय लग रहा है।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘हम विमान खरीद सकते हैं और फिर इसमें ‘‘बदलाव करवा’’ सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वह यूरोपीय कंपनी ‘एयरबस’ से विमान नहीं खरीदेंगे लेकिन वे पुराने बोइंग विमान खरीदने पर विचार करेंगे।
ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं एयरबस पर विचार नहीं करूंगा। मैं शायद किसी दूसरे देश से खरीद सकता हूं या किसी दूसरे देश से एक विमान मंगवा सकता हूं।’’
बोइंग ने अत्याधुनिक बोइंग 747-8 पर आधारित नए ‘एयर फोर्स वन’ विमान के उत्पादन का अनुबंध किया है लेकिन इसकी आपूर्ति में देरी हो रही है।