वाशिंगटन, 18 फरवरी (एपी) अमेरिका में संघीय विमानन प्रशासन के कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है, जिससे सप्ताहांत में कर्मचारियों की संख्या में कमी आई है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने जनवरी में रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई घातक दुर्घटना के कुछ सप्ताह बाद यह कदम उठाया है।
‘प्रोफेशनल एविएशन सेफ्टी स्पेशलिस्ट्स यूनियन’ के अध्यक्ष डेविड स्पेरो ने एक बयान में कहा कि परिवीक्षाधीन कर्मचारियों को शुक्रवार देर रात ईमेल भेजे गए जिसमें उन्हें सूचित किया गया कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है।
एक हवाई यातायात नियंत्रक ने ‘एपी’ को बताया कि इनमें एफएए रडार, लैंडिंग और नौवहन के रखरखाव संबंधी काम पर रखे गए कर्मचारी शामिल हैं।
परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस फैसले से कोई भी हवाई यातायात नियंत्रक प्रभावित नहीं हुआ है और एजेंसी ने ‘‘अहम सुरक्षा कार्यों से जुड़े कर्मचारियों की नौकरी बहाल रखी है।’’
राष्ट्रीय हवाई यातायात नियंत्रक संगठन ने सोमवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा कि वह ‘‘ संघीय कर्मचारियों की बर्खास्तगी से विमानन सुरक्षा, राष्ट्रीय हवाई प्रणाली और कर्मचारियों पर पड़ने वाले प्रभाव का विश्लेषण कर रहा है।’’
स्पेरो ने कहा कि कर्मचारियों को निकालने के कारण नहीं बताए गए हैं।
अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री जेट के बीच 29 जनवरी को टक्कर हुई थी। घटना की अभी जांच जारी है। जिस वक्त दुर्घटना हुई तब एक नियंत्रक व्यस्त हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक एयरलाइन और हेलीकॉप्टर यातायात दोनों का कामकाज देख रहा था।