ट्रंप के साथ भारतीय प्रवासियों के निर्वासन और शुल्क के विषय उठाने चाहिए : खरगे

0
aswertfdsa

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी मुलाकात के दौरान भारतीय प्रवासियों के निर्वासन तथा शुल्क (टैरिफ) के विषय को उठाना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को वाशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात करेंगे। ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को ‘2 टी’ यानी ‘टैरिफ’ (शुल्क) और ‘टॉमैटिक डिपोर्टेशन’ (दर्दनाक निर्वासन) को उठाना चाहिए क्योंकि सभी भारतीयों के लिए अत्यधिक चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा, ‘‘एल्यूमीनियम और इस्पात के आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क का भारत के विनिर्माण पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। यह देखते हुए कि अमेरिका हमारे सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है, हमें पारस्परिक रूप से लाभकारी ढांचे के साथ दोनों देशों के लिए घनिष्ठ व्यापार संबंध बनाने चाहिए।’’

खरगे ने कहा, ‘‘भारतीय प्रवासियों का निर्वासन तथा उनके हाथों में हथकड़ी, पैरों में जंजीरों ने स्वाभाविक रूप से सभी भारतीय नागरिकों के बीच गहरी चिंताएं पैदा कर दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी को इस बात पर जोर देना चाहिए कि किसी भी भारतीय नागरिक को अपमानित नहीं किया जाना चाहिए और उसके साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाना चाहिए।’’

उनका यह भी कहना है कि दोनों देशों के बीच के संबंधों को और मजबूत करने के लिए अधिक प्रयास करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *