बीजिंग, 17 फरवरी (भाषा) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिन ने सोमवार को ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा सहित दिग्गज उद्योगपतियों के साथ एक बैठक में उनसे क्षमताओं का पूरा उपयोग करने के लिए कहा।
इस बैठक का मकसद कमजोर पड़ते कारोबारी भरोसे को फिर से मजबूत करना और आर्थिक मंदी को दूर करना था।
जैक मा का चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के साथ असहज संबंध था और वह कुछ समय के लिए आत्म-निर्वासन पर चले गए थे।
शी ने इस दौरान शीर्ष कॉरपोरेट नेताओं शाओमी के संस्थापक और सीईओ लेई जुन, टेनसेंट के संस्थापक पोनी मा हुआतेंग, इलेक्ट्रिक कार कंपनी बीवाईडी के चेयरमैन वांग चुआनफू और हुआवेई के प्रमुख रेन झेंगफेई से भी मुलाकात की।
कारोबारी नेताओं ने निजी उद्यमों पर एक संगोष्ठी में भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता शी ने की।
यह बैठक डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर लौटने और चीनी अर्थव्यवस्था की सुस्ती के बीच हुई। गौरतलब है कि अमेरिका ने चीन के निर्यात पर शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है।
शी ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि निजी उद्यमों के लिए अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करने का यह सही समय है।