संत रविदास के संदेश कमजोर और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए सदैव पथ-प्रदर्शक बने रहेंगे: प्रधानमंत्री

0
gFosfESlSvcsgS1tCI9Dsuusg73CxJ

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को समाज सुधारक और महान कवि संत रविदास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सेवा, सौहार्द और भाईचारे की भावना से भरे उनके संदेश समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए सदैव पथ-प्रदर्शक बने रहेंगे।

देशभर में संत कवि रविदास के अनुयायी हैं। इनमें दलित समुदाय के लोगों की बड़ी संख्या है। मध्यकालीन कवि एवं समाज सुधारक संत रविदास ने अपने दोहों और उपदेशों के माध्यम से जाति आधारित सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संदेश दिया।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूज्य संत गुरु रविदास जी को उनकी जन्म-जयंती पर सादर नमन और वंदन। समाज से भेदभाव के उन्मूलन के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सेवा, सौहार्द और भाईचारे की भावना से भरे उनके संदेश समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए सदैव पथ-प्रदर्शक बने रहेंगे।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2022 में रविदास जयंती के अवसर पर राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित ‘श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर’ में प्रार्थना की थी। उन्होंने अपने पोस्ट के साथ इस कार्यक्रम से संबंधित वीडियो का एक संकलन भी साझा किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *