नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) सीमेंट और खनन क्षेत्र में कारोबार करने वाले देश के सबसे बड़े बुनियादी ढांचा समूह ‘अदाणी’ ने बाहरी चुनौतियों के बावजूद दोहरे अंकों की मजबूत वृद्धि जारी रखी है।
कंपनी बयान के अनुसार, कैलंडर वर्ष 2024 में कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) 86,789 करोड़ रुपये रही जो सालाना आधार पर 10.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। केवल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ही कर पूर्व आय 17.2 प्रतिशत बढ़कर 22,823 करोड़ रुपये हो गई।
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के तहत उभरते व्यवसाय जैसे सौर व पवन विनिर्माण और हवाई अड्डे इस वृद्धि की मुख्य वजह रहे। ये व्यवसाय एईएल के बुनियादी ढांचे का हिस्सा हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर इनमें 45 प्रतिशत और पिछले 12 महीने की अवधि में 33.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
समूह का करीब 85 प्रतिशत लाभ इसके बुनियादी ढांचा व्यवसायों, विशेषकर उपयोगिताओं और परिवहन से आता है।