भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में संभावित निवेशकों के लिए राज्य के लाभ और व्यापक अवसरों को प्रदर्शित करेंगे। मंगलवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि वह 24-25 फरवरी को राज्य की राजधानी में आयोजित होने वाले ‘‘निवेश मध्यप्रदेश – वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) 2025’’ के पहले कार्यक्रम में भारत और विदेश के निवेशकों को औपचारिक रूप से आमंत्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि यादव निवेशकों के साथ आमने-सामने की बैठकों और गोलमेज बातचीत में भाग लेंगे। इसमें शिखर सम्मेलन में प्रमुख नवाचारों पर प्रकाश डाला जाएगा।
अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा करने के लिए व्यवसायियों और उद्यमियों से मिलेंगे। इसमें राज्य की औद्योगिक नीतियों और विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष और जेके सीमेंट के उप प्रबंध निदेशक और सीईओ माधवकृष्ण सिंघानिया के स्वागत भाषण से होगी। इसके बाद इन्वेस्ट एमपी जीआईएस-2025 पर एक विशेष वीडियो जारी किया जाएगा, जिसमें आगामी शिखर सम्मेलन की मुख्य विशेषताएं दिखाई जाएंगी।
कार्यक्रम के हिस्से के रूप में परस्पर संवाद के दो महत्वपूर्ण सत्र गोलमेज पर आयोजित किए जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि पहले गोलमेज में प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जबकि दूसरे में विभिन्न देशों के दूत और राजनयिक एक साथ आएंगे।
इन सत्रों में राज्य में निवेश और साझेदारी के नए अवसरों की खोज की जाएगी।
मुख्य सचिव अनुराग जैन और प्रमुख सचिव (औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन) राघवेंद्र कुमार सिंह कार्यक्रम में राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों और निवेश संभावनाओं पर जानकारी देंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख उद्योग प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे।
इससे पहले दिन में यादव ने मंत्रिमंडल की बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होंगे।