बजट से पता चलता है केंद्र बिहार के तेज विकास को लेकर चिंतित: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

0
10_06_2024-07_02_2024-samrat_chaudhary_23647348_11114918_3_23735760

पटना, एक फरवरी (भाषा) बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय बजट से पता चलता है कि केंद्र सरकार राज्य के तेजी से विकास को लेकर चिंतित है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करते हुए बिहार के लिए कई घोषणाएं कीं, जिनमें मखाना बोर्ड की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता और आईआईटी-पटना की क्षमता बढ़ाने के लिए सहायता शामिल है।

वर्तमान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा शासित बिहार में इस वर्ष के अंत में चुनाव होना है।

चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, “यह एक ऐतिहासिक बजट है, जिससे बिहार को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की राजग सरकार राज्य के तेज विकास को लेकर चिंतित है। वित्त मंत्री ने राज्य के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का तेजी से विकास होगा। हम बिहार के लिए की गई घोषणाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद देते हैं।”

सीतारमण ने केंद्र सरकार द्वारा राज्य में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने और ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की सुविधा की भी घोषणा की।

राज्य में वित्त मंत्री का प्रभार संभाल रहे चौधरी ने कहा, “बिहार को एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा मिलेगा, जो राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा। यह पटना हवाई अड्डे और बिहटा में हवाई अड्डे के विस्तार के अतिरिक्त है।”

उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को मजबूत करने के केंद्र के प्रयासों से रोजगार और राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

चौधरी ने कहा, “सालाना 12 लाख रुपये तक की आय अब कर-मुक्त है। यह देश के मध्यम वर्ग के लिए एक तोहफा है और इससे करोड़ों लोगों को फायदा होगा।”

चौधरी ने बजट पेश करते समय सीतारमण द्वारा पहनी गई साड़ी पर मधुबनी कलाकृति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के हर पहलू में बिहार को दी गई प्राथमिकता दिखाई देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *