डरबन, 28 फरवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने 2025 का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इन्वेस्टेक साउथ अफ्रीकन ओपन चैंपियनशिप के मौसम से प्रभावित शुरुआती दिन छह अंडर 66 का कार्ड खेला और पहले दौर के बाद वह संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।
इस सत्र में डीपी वर्ल्ड टूर पर सभी चार टूर्नामेंट में कट से चूकने वाले शुभंकर ने एक ईगल और पांच बर्डी बनाई और इस बीच एक बोगी भी की।
पहले दौर के बाद सैम बेयरस्टो (65) और फ्रेड्रिक फ़्रॉम संयुक्त बढ़त पर हैं।
शुभंकर ने दसवें होल पर बर्डी के साथ शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 14वें, 15वें और 17वें होल में भी बर्डी बनाई। तीसरे होल में ईगल ने उन्हें छह अंडर पर पहुंचा दिया था। उन्होंने दिन की एकमात्र बोगी पांचवें होल में की।
शुभंकर ने नौवें होल में बर्डी बनाकर छह अंडर 66 के स्कोर के साथ पहले दौर का समापन किया। बारिश के कारण पहले दौर का खेल तीन घंटे देरी से शुरू हुआ।