नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) टाटा पावर ने बृहस्पतिवार को अपनी डिजिटल अवसंरचना और ऊर्जा प्रबंधन के आधुनिकीकरण के माध्यम से भारत में स्मार्ट और उपभोक्ता-केंद्रित ऊर्जा बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की।
कंपनी ने बयान में कहा कि टाटा पावर ने देश के हरित, स्मार्ट और अधिक उपभोक्ता-केंद्रित ऊर्जा परिवेश में बदलाव को गति देने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के साथ डेटा-संचालित परिवर्तन शुरू किया है।
ऊर्जा प्रणालियों के विकास के लिए आपूर्ति और मांग को अनुकूलित करने हेतु वास्तविक समय विश्लेषण, स्वचालन और विकेंद्रीकृत बिजली उत्पादन की आवश्यकता होती है।
बयान के अनुसार डिजिटलीकरण, ग्रिड स्थिरता, पूर्वानुमानित रखरखाव और निर्बाध ऊर्जा लेनदेन को सक्षम बनाता है, जिससे स्थिरता और परिचालन दक्षता सुनिश्चित होती है।
एडब्ल्यूएस के साथ टाटा पावर की साझेदारी इस डिजिटल-प्रथम दृष्टिकोण का उदाहरण है, जो एक अधिक स्मार्ट, अधिक कुशल बिजली ढांचा बनाने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग, कृत्रिम मेधा (एआई) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) का उपयोग करती है।
टाटा पावर ने पहले ही अमेज़न इलास्टिक कुबेरनेट्स सर्विस (ईकेएस) का उपयोग करके 23 मिशन-क्रिटिकल अनुप्रयोगों को एडब्ल्यूएस में स्थानांतरित करके एक मजबूत डिजिटल नींव रखी है।