टाटा एलेक्सी ने ड्रोन डिजाइन, प्रमाणन केंद्र स्थापित करने के लिए गरुड़ एयरोस्पेस के साथ की साझेदारी

drone_large_1424_166

मुंबई,  डिजाइन एवं प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता टाटा एलेक्सी ने स्वदेशी ड्रोन प्रौद्योगिकियों के विकास के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग व प्रमाणन केंद्र स्थापित करने के वास्ते ड्रोन विनिर्माता गरुड़ एयरोस्पेस के साथ साझेदारी की है।

बयान के अनुसार, सहयोग के तहत टाटा एलेक्सी एवियोनिक्स, लघुकरण, भू-नियंत्रण प्रणाली, सुरक्षित संचार और ऊर्जा अनुकूलन में अपनी विशेषज्ञता के दम पर यूएवी उप-प्रणालियों के डिजाइन, विकास, परीक्षण व प्रमाणन का नेतृत्व करेगी।

मूल उपकरण विनिर्माता गरुड़ एयरोस्पेस जिसकी रक्षा क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति है वह व्यवसाय अधिग्रहण तथा वितरण का नेतृत्व करेगी।

टाटा एलेक्सी के (एयरोस्पेस, रेल एंड ऑफ-हाइवे) प्रमुख जयराज राजपांडियन ने कहा, ‘‘ गरुड़ एयरोस्पेस के साथ हमारी साझेदारी भारत की एयरोस्पेस महत्वाकांक्षाओं में एक बड़ी उपलब्धि है। एआई-संचालित यूएवी उन्नति को आगे बढ़ाकर हम भारत के रक्षा परिवेश को मजबूत कर रहे हैं और एयरोस्पेस प्रौद्योगिकियों में देश की आत्मनिर्भरता को मजबूत कर रहे हैं।’’

गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा, ‘‘ टाटा एलेक्सी के साथ यह रणनीतिक सहयोग स्वदेशी नवाचार को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। अगले तीन से पांच वर्षों में, हम हवाई तथा जमीनी प्रणालियों के पूर्ण स्वदेशी उत्पादन व आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिससे यूएवी प्रौद्योगिकी में भारत का नेतृत्व मजबूत होगा। ’’