प्रसाधनों के प्रयोग में सावधानी बरतें

0
Natural-Makeup-Look-1
सुंदर दिखने की चाहत में आज सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है। हालात यहां तक हैं कि महिलाएं खाने-पीने पर चाहे व्यय करते हुए हिचकिचाएं पर सौंदर्य प्रसाधनों पर दिल खोलकर व्यय करती हैं पर अगर ध्यान दिया जाए तो हम कास्मेटिक्स सौंदर्य बढ़ाने की बजाय सौंदर्य अधिक बिगाड़ रहे हैं।
कास्मेटिक्स के प्रयोग संबंधी बातों से महिलाएं अनजान हैं। अगर सौंदर्य प्रसाधन पुराने हैं या घटिया क्वालिटी के हैं या गंदे हैं तो उनका प्रयोग आपको आंखों का इंफेक्शन त्वचा संबंधी रोग एलर्जी, रेशीज, पिगमेंटेशन, लेड पायजिंनग, बैक्टीरियल या फंगस इंफेक्शन तक दे सकता है। इसलिए सौंदर्य प्रसाधनों के प्रयोग में सावधानी बरतनी बहुत आवश्यक है-
ज्यादातर सौंदर्य प्रसाधनों पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखी होती। इसलिए कोई भी क्रीम बेस्ड कास्मेटिक, लिपस्टिक व आई मेकअप सौंदर्य प्रसाधनों को तीन महीने के उपरांत प्रयोग न करें। आई लाइनर, शेडो, काजल मस्कारा आदि का प्रयोग तीन महीने तक ही करें। जब यह प्रसाधन खुल जाते हैं तो इन्हें लगाने के लिए जो ब्रश प्रयोग किए जाते हैं उससे एलर्जी भी हो जाती है।
कई बार महिलाएं सौंदर्य प्रसाधनों जैसे मस्कारा आदि सूखने पर उसमें पानी या अन्य कोई तरल पदार्थ मिला देती हैं। इससे सौंदर्य प्रसाधन खराब हो जाते हैं और उनका प्रयोग सुरक्षित नहीं रहता इसलिए ऐसा कदापि न करें।
अगर आप ऐसे सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग कर रहे हैं जिनमें कोई प्रिजर्वेटिव नहंीं है तो उसका प्रयोग भी तीन महीने की अवधि के पश्चात न करें।
जो सौंदर्य प्रसाधन फलों व सब्जियों से बनाए गए हैं उन्हें खोलने के पश्चात् उन्हें रेफ्रिजेटर में ही रखें।
अगर आपको कोई स्किन एलर्जी या आई इंफेक्शन हो रहा है तो किसी भी सौंदर्य प्रसाधन का प्रयोग न करें। यह इंफेक्शन को बढ़ाता है।
जहां तक हो सके, आप अपने सौंदर्य प्रसाधनों का ही प्रयोग करें। किसी दूसरे के सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग आपको इंफेक्शन दे सकता है।
अगर आपके सौंदर्य प्रसाधन के रंग या खुशबू में कोई परिवर्तन आ गया है तो ऐसे सौंदर्य प्रसाधन का प्रयोग न करें। यह खराब हो गया है।
आयल बेस्ड फांउडेशन का प्रयोग एक वर्ष से अधिक न करें और आयल रहित का भी 9-10 महीने से अधिक नहीं ब्लशर का प्रयोग भी 1 वर्ष से अधिक न करें।
सौंदर्य प्रसाधनों के प्रयोग में सावधानी बरतने के साथ-साथ उन्हें लगाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले ब्रश, कंटेनर आदि की सफाई के प्रति भी ध्यान दें। हर दो-तीन दिन पश्चात ब्रश को शैम्पू मिले पानी में 5-10 मिनट डिप करके रखें। फिर पानी से अच्छी तरह साफ कर सूखने पर मेकअप बॉक्स में कवर करके रखें।
सौंदर्य प्रसाधन हमेशा ढके हुए अर्थात बंद करके रखें।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *