नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह आए 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटकों से लोगों की नींद खुली और घबरा कर वे घरों से बाहर भागे।
भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में पांच किलोमीटर की गहराई पर था और वहां कुछ लोगों को भूकंप के बाद तेज आवाजें सुनाई देने की खबरें हैं।
सीताराम बाजार निवासी अनिल कुमार ने कहा कि उन्होंने पहले कभी इस तरह के झटके महसूस नहीं किए। कुमार ने कहा, ‘‘जब मैं उठा तो मुझे तेज कंपन महसूस हुआ और मैं घबरा गया। मैंने और मेरी पत्नी ने तुरंत बच्चे को जगाया और बाहर की ओर भागे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हृदय रोगी हूं, इसलिए मैं और भी ज्यादा घबरा गया।’’
सीताराम बाजार के एक अन्य निवासी सुंदर लाल ने शुरू में इसे छत पर मौजूद बंदरों की हरकत समझी। उन्होंने कहा, ‘‘पहले तो हमें लगा कि छत पर मौजूद बंदर शोर मचा रहे हैं, लेकिन फिर हमें एहसास हुआ कि यह भूकंप है, इसलिए हम सब बाहर भागे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत तेज भूकंप था और हम सब डर गए थे। लेकिन शुक्र है कि झटके ज्यादा देर तक नहीं रहे।’’
नेहरू नगर निवासी अनिल ने ‘पीटीआई-वीडियोज’ को बताया कि जैसे ही उन्हें भूकंप का झटका महसूस हुआ वह अपनी दो साल की बेटी के साथ घर से बाहर भागे।
उन्होंने कहा, ‘‘बहुत तेज आवाज सुनाई दी और तेज झटके आए। मैं और मेरी पत्नी बहुत डर गए थे। सबसे पहले हमने अपनी बेटी को उठाया और बाहर भागे।’’