बदलती प्रौद्योगिकी के साथ तालमेल रखने में मदद करेगा एसटीपीआई: जितिन प्रसाद

93a811d9-a8b4-4edc-8ea8-d82e6a057ea4_prasad

कोलकाता, 19 फरवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाओं (आईटीईएस) के निर्यात को प्रोत्साहन देने के लक्ष्य से बना सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एसटीपीआई) भारत को, दुनिया की बदलती प्रौद्योगिकी के साथ तालमेल बैठाने में मदद करेगा। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता के साल्ट लेक इलेक्ट्रॉनिक्स परिसर में एक एसटीपीआई इन्क्यूबेशन सुविधा केंद्र का उद्घाटन करते हुए प्रसाद ने कहा कि सरकार स्टार्टअप को सस्ती जगह, तमाम सुविधायें और वित्तीय सहायता तक पहुंच देने का अवसर प्रदान करेगी।

केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘नया एसटीपीआई इन्क्यूबेशन केंद्र भारत को दुनिया में प्रौद्योगिकी केंद्र बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

नई एसटीपीआई इन्क्यूबेशन सुविधा देशभर में फैले 67 केंद्रों में से एक होगी। नए केंद्र के साथ, पश्चिम बंगाल में कुल पांच सुविधाएं होगी। अन्य चार एसटीपीआई खड़गपुर, सिलीगुड़ी, हल्दिया और दुर्गापुर में स्थित हैं।

साल्ट लेक में इसे पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रदान की गई तीन एकड़ जमीन पर दो लाख वर्ग फुट का स्थान बनाया गया है।

कुल आईटी और आईटीईएस एसटीपीआई से अब तक का निर्यात 9.43 लाख करोड़ रुपये का हुआ है।