नयी दिल्ली, स्टरलाइट पावर ने अपने वैश्विक उत्पाद एवं सेवा (जीपीएस) कारोबार में 2,250 करोड़ रुपये के नए ठेके मिलने की बुधवार को घोषणा की।
कंपनी ने बयान में कहा, ये ठेके भारत के हरित ऊर्जा संचरण बुनियादी ढांचे को आगे बढ़ाने और कंपनी की वैश्विक पहुंच का विस्तार करने पर केंद्रित हैं।
इसमें कहा गया, ‘‘ स्टरलाइट पावर ने 2,250 करोड़ रुपये के नए ठेके हासिल किए हैं और वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 650 करोड़ रुपये के ठेके में एल1 का दर्जा भी हासिल किया है…’’
स्टरलाइट पावर, निजी क्षेत्र की एक अग्रणी विद्युत पारेषण अवसंरचना डेवलपर तथा वैश्विक उत्पाद एवं सेवा प्रदाता है।