स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने पी डी सिंह को भारत के लिए सीईओ नियुक्त किया

0
asdertgerwdsa

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने सोमवार को कहा कि पी डी सिंह एक अप्रैल, 2025 से भारत के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभालेंगे।

वह जरीन दारूवाला का स्थान लेंगे, जो 31 मार्च, 2025 को सेवानिवृत्त होंगी।

एक बयान में, स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने कहा कि सिंह के पास बैंकिंग और वित्त में करीब तीन दशक का अनुभव है, जिसमें यूरोपीय और अमेरिकी बैंकों में नेतृत्व और कवरेज की भूमिकाएं शामिल हैं।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड से पहले, सिंह भारत में जेपी मॉर्गन चेज बैंक के सीईओ थे, जहां उन्होंने संस्थापक सदस्य के रूप में बैंक की कॉरपोरेट बैंकिंग फ्रेंचाइज़ी को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

जेपी मॉर्गन से पहले सिंह एचएसबीसी में थे, जहां उन्होंने कॉरपोरेट और वाणिज्यिक बैंकिंग में नेतृत्व की भूमिकाओं में एक दशक बिताया।

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सह-प्रमुख, कॉरपोरेट और निवेश बैंकिंग तथा सीईओ, आसियान और दक्षिण एशिया सुनील कौशल ने कहा, ‘‘भारत स्टैंडर्ड चार्टर्ड के लिए एक प्रमुख बाजार है, तथा देश की विकास गाथा के आगे बढ़ने के साथ ही हमारे पास महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं।’’

कौशल ने कहा कि सिंह का बाजारों के बारे में गहन अनुभव और समझ, साथ ही मजबूत ग्राहक और अंशधारक संबंध, बैंक की नेतृत्व टीम के लिए मूल्यवान होंगे।

अपनी नियुक्ति पर, सिंह ने कहा कि वह सतत विकास को आगे बढ़ाकर तथा अंशधारकों को मूल्य प्रदान करके स्टैंडर्ड चार्टर्ड की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने में भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *